नई दिल्ली (एडीएनए)।
मेंटीनेंस के चलते आज यानी 20 नवंबर को मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। इसके कारण एयरपोर्ट के दोनों रनवे नॉन ऑपरेशनल रहेंगे।
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार मेंटीनेंस जरूरी होने के कारण 6 घंटे के लिए एयरपोर्ट बंद रखने का फैसला किया गया है। इस दौरान किसी भी फ्लाइट की टेक-ऑफ या लैंडिंग नहीं हो पाएगी। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार यह 2025 का वार्षिक मेंटीनेंस है, इसलिए यात्रियों को अपनी एयरलाइन से अपडेट लेने के बाद ही फ्लाइट पकड़ने के लिए निकलना चाहिए। एयरपोर्ट प्रशासन ने यह जानकारी सोशल माडिया पर पोस्ट पर दी है इसलिए जिन यात्रियों को आज फ्लाइट पकड़नी है एक बार उसके बारे में अपडेट जरूर ले लेना चाहिए ताकि किसी भी परेशानी से बच सकें।