नई दिल्ली (एडीएनए)।
दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीएस) में तकनीकी खराबी पर सैकड़ों फ्लाइट लेट होने और कई के निरस्त होने से मचा अफरातफरी के बीच उड्डयन मंत्री रामोहन नायडू एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने एयर नेविगेशन सर्विसेज सेंटर से स्थिति की समीक्षा की और तकनीकी खराबी के कारण समझे। इस दौरान उनके साथ सिविल एविएशन मंत्रालय से सचिव समीर कुमार और एएआई के चेयरमैन विपिन कुमार व तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।
तकनीकी दिक्कत समझने के बाद उड्डयन मंत्री ने निर्देश दिए कि एटीसी में और अधिक तकनीकी कर्मचारियों की तैनाती की जाए ताकि सिस्टम में कोई खराबी आने पर तुरंत इसे ठीक किया जा सके और यात्रियों को परेशानी न हो। उन्होंने एयरोपर्ट पर ज्यादा एटीसी स्चाफ लगाने को भी कहा ताकि मेनुअल तरीके से हवाई यातायात को संभाली जा सके। इस बीच मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इंजीनियरों और तकनीकी स्टाफ की सक्रियता से जल्द तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया जिससे उड़ाने सुचारु रूप से चलने लगीं। उड्डय़न मंत्री ने कहा पूरे सिस्टम की समीक्षा कर ऐसी व्यवस्था की जाए कि कोई दिक्कत आती भी है तो उसे तुरंत ठीक किया जा सके और यात्रियों को परेशानी न हो।