नई दिल्ली (एडीएनए)।
भारत की उभरती एयरलाइन अलास्का जल्द नई उड़ान भरने वाली है। अलास्का चीन से लेकर सिंगापुर तक कई देशों के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट की योजना बना रही है और इस योजना पर अमल के लिए काम भी शुरू कर दिया है।
एयरलाइन के को-फाउंडर प्रवीण अय्यर के अनुसार कंपनी जल्द सिंगापुर, वियतनाम, उजबेकिस्तान, कजास्तान, इंडोनेशिया के लिए फ्लाइट शुरू करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे नए विमान कंपनी को मिलते जाएंगे इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करते जाएंगे। उन्होंने बताया कि एयरलाइन दोहा, जेद्दाह, रियाद, कुवैत, फुकैत के लिए पहले से फ्लाइट संचालित कर रही है। उन्होंने कहाकि कंपनी अब दक्षिण और मध्य एशिया के बाजार में प्रवेश करने की तैयारी में है। इसके लिए कंपनी ने 226 विमानों का आर्डर दिया है, उन्होंने बताया विमानों की डिलेवरी में देरी होने से योजना में कुछ देरी हो रही है।