नई दिल्ली (एडीएनए)।
भारतीय क्रिकेट टीम के धुरधंर खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ने एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को सबसे खऱाब एक्सपीरिएंस बताया। 4 घंटे की देरी और खराब कम्युनिकेशन को लेकर उन्होंने गुस्सा जताया। उधर एयरलाइन की तरफ से सफाई दी गई कि ऑपरेशनल कारणों से फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी, इसके लिए एयरलाइन की तरफ से माफी मांगी गई है।
हाल में फ्लाइट से सफर करने वाले बहुत यात्रियों को लेट लतीफी का सामना करना पड़ा है। इसी का शिकार टीम इंडिया के स्टार पेसर सिराज को होना पड़ा। इसके लिए उन्होंने टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस पर जमकर घुस्सा उतारा। उन्होंने इसे जिंदगी का सबसे खराब अनुभव बताया। दरअसल सिराज गुवाहाटी से हैदराबाद लौट रहे थे, दक्षिण अफ्रीका से शर्मनाक हार के बाद हुए इस वाक्ये से सिराज और परेशान हो गए। उन्होंने पूरा गुस्सा एयरलाइन पर उतारा तो और यात्रिय़ों ने भी शिकायतों की झड़ी लगा दी, अंततः एयरलाइन को सफाई देनी पड़ी और माफी मांगनी पड़ी।