नई दिल्ली (एडीएनए)।
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी 25 दिसंबर से नवी मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया है। इंजिगो और अकासा के बाद तीसरी एयरलाइंस ने नवी मुंबई से फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया है।
25 दिसंबर से नवी मुंबई से उड़ानें शुरू हो रही हैं, इसी के साथ कई एयरलाइंस ने यहां से फ्लाइट शुरू करने की इच्छा जतायी है। इंडिगो और अकासा के बाद अब एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फ्लाइट शुरू करने की घोषणा कर दी है। फिलहाल एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की बुकिंग शुरू की है। एयरलाइन का कहना है कि आगे और फ्लाइट शेड्यूल की जाएंगी ताकि यात्रियों को अच्छी सुविधा मुहैया करायी जा सके।