कानपुर (एडीएनए)। नए साल में कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। सप्ताह में तीन चलने वाली बंगलुरु की फ्लाइट अब रोज चलेगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंडिगो एयरलाइन की हैदराबाद की फ्लाइट को भी नए साल में डेली किया जाएगा। कानपुर के यात्रियों की मांग पर कोलकाता की फ्लाइट का फैसला लिया गया है, यह फ्लाइट इंडिगो चालू कर सकता है। कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने भी यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उड्डय़न राज्यमंत्री राममोहन नायडू को पत्र लिखकर फ्लाइट बढ़ाने की मांग रखी थी। साथ ही उन्होंने कोलकाता व अन्य शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने का अनुरोध किया था, इसके बाद एय़रपोर्ट अथॉरिटी ने बैठक करके नई उड़ान शुरू करने का फैसला किया है।