नई दिल्ली (एडीएनए)। इंडिगो की उड़ानों में 10 फीसदी की कटौती के बाद और बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। DGCA ने नोटिस जारी कर कल 3 बजे इंडिगो के CEO को तलब किया है। CEO पीटर एल्बर्स से कल DGCA के अधिकारी पूछताछ करेंगे जिसके बाद और बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
10 दिनों से जारी इंडिगो संकट भी पूरी तरह दूर नहीं हुआ है, बुधवार को भी कई उड़ानें रद्द हुईं और कई घंटों लेट हुईं। इस पर सरकार की ओर से कल कार्रवाई की जा चुकी है, इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को तलब कर कल यानी मंगलवार को उड्डयन राज्य मंत्री राममोहन नायडू ने पूछताछ की थी और एयरलाइन की लापरवाही मान उसकी उड़ानों में 10 फीसदी की कटौती का फरमान जारी किया। इंडिगो की हर दिन 2200 उड़ानों में से अब 220 की कटौती हो जाएगी।
सरकार की कार्रवाई के बाद DGCA ने भी इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को तलब किया है। कल यानी 11 दिसंबर को पीटर अल्बर्स DGCA अधिकारियों के सामने पेश होंगे और अपना पक्ष रखेंगे इसके बाद DGCA अधिकारी अपनी तरफ से कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इंडिगो की ओर से दावा किया गया है कि अब तक जितने टिकट कैंसिल हुए हैं उनका 100 फीसदी रिफंड कर दिया गया है, साथ कहा है कि अगले एक-दो दिन में सारी उड़ानें नियमित हो जाएंगीं। दूसरी तरफ दिल्ली हाईकोर्ट में भी इंडिगो संकट पर सुनवाई जारी है, कोर्ट ने कहा है कि यह केवल यात्रियों की परेशानी का मुद्दा नहीं है, इससे देश को आर्थिक क्षति भी हुई है। माना जा रहा है हाईकोर्ट की सख्ती का असर भी इंडिगो पर दिख सकता है।