नई दिल्ली (एडीएनए)। इंडिगो की मुसीबत भी कम नहीं हुई है, आज भी DGCA ने CEO पीटर एल्बर्स को पूछताछ के लिए बुलाया है। उड़ान संकट में परेशान यात्रिय़ों को इंडिगो 10 हजार रुपये का बाउचर देगी, इन बाउचर से आगे इंडिगो के टिकट खरीदे जा सकते हैं।
कल यानी 11 दिसंबर को CEO पीटर एल्बर्स व इंडिगो के अन्य अधिकारी उड्डयन मंत्रालय की जांच कमेची के सामने पेश हुए थे, लेकिन सरकार अभी उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है। पूछताछ का सिलसिला आज यानी 12 दिसंबर को भी जारी रहेगा। अब DGCA के अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे।
इस बीच इंडिगो ने दावा किया है कि अब उसकी सारी उड़ानें समय पर हैं। इंडिगो के अनुसार रद्द हुई उड़ानों का पूरा रिफंड यात्रियों को दिया जा चुका है, अब बाउचर देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। यह बाउचर एक साल तक मान्य रहेंगे। उधर नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने लोकसभा में कहा कि कुप्रबंधन के लिए पूरी तरह इंडिगो प्रशासन जिम्मेदार है, सरकार कार्रवाई के साथ सख्ती बरत रही है। DGCA की कमेटी ने भी इंडिगो की उड़ानों की निगरानी शुरू कर दी है, ताकि दोबारा कोई संकट न पैदा हो।