नई दिल्ली (एडीएनए)। 2000 से ज्यादा फ्लाइ रद्द होने के बाद भी इंडिगो का संकट अभी पूरी तरह दूर नहीं हो पाया है। इंडिगो और सरकार की ओर से कहा गया है कि उड़ानें सामान्य होने में अभी 48 घंटे लग सकते हैं, यानी 10 दिसंबर तक लोगों की दिक्कतें दूर होंगी। उधर सरकार ने पूरे संकट की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी बनायी है।
मामूली सुधार के बीच रविवार को इंडिगो को 650 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, सोमवार को भी यह सिलसिला जारी रहा लेकिन स्थिति में काफी सुधार देखने को मिला। सुधार के बावजूद हजारों यात्रियों को देश भर के एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा, इससे एयरपोर्टों पर भी भार बढ़ गया है। इंडिगो का दावा है कि अगले 48 घंटे में सब कुछ सामान्य हो जाएगा, इसके बाद यात्रियों को असुविधा नहीं होगी। इंडिगो संकट से निपटने के लिए रेलवे ने 89 स्पेशल ट्रेनें चलायी हैं, इससे काफी संख्या में यात्रियों को राहत मिली है। नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा है कि यात्रियों को हुई असुविधा के लिए इंडिगो मामले की जांच की जा रही है, इसके लिए चार सदस्यीय कमेटी बनायी गई है, उधर डीजीसीए ने भी इंडिगो के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं।