नई दिल्ली (एडीएनए)। अमेरिका के नार्थ कैरोलिना में बड़े विमान हादसे में दिग्गज कार रेसर ग्रेग बिफल, उनकी पत्नी औऱ दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई। ग्रेग बिफल की मौत से रिसंग जगत में शोक की लहर है।
हादसा उत्तरी कैरोलिना के स्टेट्सविले एयरपोर्ट के पास गुरुवार 19 दिसंबर 2025 की सुबह हुआ। हादसे ने न केवल रेसिंग की दुनिया को बल्कि पूरे अमेरिका को झकझोर दिया। हादसा उस समय हुआ जब ग्रेग बिफल का निजी बिजनेस जेट विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही वापस एयरपोर्ट की तरफ लौट रहा था, जेट अचानक जमीन से टकराया और उसमें आग लग गई। विमान में बैठे सभी लोग लपटों में घिर गए और जिंदा जल गए।
अमेरिकी मीडिया के अनुसार विमान में 55 वर्षीय़ ग्रेग बिफल के अलावा उनकी पत्नी क्रिस्टीना, 5 साल के बेटे राइडर और 14 साल की बेटी एम्मा के साथ 4 अन्य करीबी सवार थे। बिफल का परिवार न केवल अपनी खुशहाली बल्कि सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता था। बिफल ने अफने रेसिंग कैरियर में 50 से ज्यादा रेस जीती थीं।
अमेरिकी मीडिया के अनुसार सुबह उन्होंने फ्लोरिडा के ले उड़ान भरी थी, विमान में तकनीकी कारणों से वह वापस लौट रहे थे। पास गोल्फ क्लब में गोल्फ खेल रहे गोल्फरों के अनुसार विमान के कुछ टुकड़े गोल्फ क्लब के ऊपर भी गिरे। उन्होंने बताया कि विमान बेहद नीचे था और अचानक जमीन से टकरा गया, अब जांच की जा रही है कि हादसा विमान में तकनीकी खराबी से हुआ या फिर मौसम खराब होने के कारण।